केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान शामली के भेंसवाल गांव पहुंचे थे जहां ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ा

शामली : कृषि कानून पर सरकार औरकिसानों के बीच तकरार ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ किसान अपनी मांगों को लेकर डटें हुए हैं और लगातार पंचायत कर रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ भाजपा के केंद्रीय मंत्री और तमाम नेता किसानों के बीच जाकर कृषि कानूनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच आज केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान शामली के भेंसवाल गांव पहुंचे थे जहां ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा ग्रामीणों ने विरोध में जमकर नारेबाजी की।

आपको बता दें भेंसवाल गांव में कृषि कानूनों के विरोध में हुई थी किसानों की महापंचायत, आज कृषि कानून पर चर्चा करने पहंचे थे कृषि मंत्री संजीव बालियान। नारेबाजी के दौरान संजीव बालियान अपनी गाड़ी से बोले – ‘आप के कहने से मैं नहीं हुआ मुर्दाबाद’

Facebook Comments