कृषि कानूनों को खत्म करने से केंद्र सरकार ने एक बार फिर इनकार किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा है कि किसान यूनियन अपनी तकलीफ बताएं तो सरकार कृषि कानूनों में संशोधन को तैयार है। कृषि मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार किसी वक्त भी जरूरी संशोधन पर चर्चा को तैयार है।
भीड़ लगाने से फैसला नहीं होता’
दिल्ली की सीमा पर डटे हैं किसान
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि सरकार चर्चा करने को तैयार है। लेकिन किसान नेता अपनी मांगों पर अड़े हैं। गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठकी जारी है। इसके साथ ही गर्मी में भी आंदोलन को कैसे आगे बढ़ाया जाएगा किसान वो प्लान भी कर चुके हैं।गर्मी के हिसाब से एसी और कूलर का इंतजाम हो रहा है। टेंट में सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी है। किसान संगठनों का कहना है कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तब तक पीछे नहीं हटेंग।