प्रतापगढ़ रामपुर संग्रामपुर की सूची देखे,प्रधान, BDC
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की आरक्षण की सूची आज 2 मार्च को ब्लाक स्तर पर चस्पा कर दी गई है। जिससे उम्मीदवारो में हर कोई चुनाव लड़ने वाले गाँव के आरक्षण जानने को बेताब दिख रहा है।
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 का चुनाव 2020 में ही हो जाने थे लेकिन कोरोना महामारी COVID-19 की दिक्कत की वजह से अब काफी बिलम्ब से आयोग चुनाव करवा रहा है। सरकार को आरक्षण का काम करना था जो अब लिस्ट सूची जारी कर दी गई है एक हफ्ते तक इस पर आपत्ति लगाई जा सकती है 8 दिन में इस आपत्ति का निस्तारण करने के बाद पुनः पब्लिश कर दी जाएगी आरक्षण में सीट गवां बैठे कुछ मठाधीश अपनी कुर्सी बचाने के लिए अरक्षित सीट को इधर से उधर करने में भी पीछे नही हट रहे है।
Facebook Comments