नई दिल्ली। बीजेपी के लिए दिल्ली से अच्छी ख़बर नही है क्यों कि वह हुए MCD के 5 सीटों के उपचुनाव में बीजेपी पार्टी का खाता तक नही खुला वही आम आदमी पार्टी केजरीवाल की पार्टी ने अच्छा करते हुए 5 सीटों के हुए उपचुनाव में 4 सीट पर अपना कब्ज़ा जमा लिए वही कांग्रेस के भी खाता खुल गया जिससे 5 सीटो के चुनाव में 1 सीट ही जीत सकी। वही आम आदमी पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओ में खुशी मना रहे है तो वही दूसरा खेमा बीजेपी की पार्टी के लोगो मे मायूसी साफ दिख रही है। कांग्रेस भी अपने खाता खोलने में कामयाब रही है।

दिल्ली MCD उपचुनाव में AAP की 4 सीटों पर जीत, कांग्रेस के खाते में एक सीट, बीजेपी का नहीं खुला खाता

एम सी डी 5 सीटों के उपचुनाव परिणाम
भाजपा– 00
आम आदमी पार्टी– 04
कांग्रेस —— 01

Facebook Comments