प्रतापगढ़। पंचायत चुनाव लड़ने के लिए इस बार प्रत्याशियों को जेब ढीली करनी होगी। अभी तक चुनाव में दस रुपये के स्टांप पर शप्त पत्र देना होता था, लेकिन इस बार इसे बढ़ाकर पचास रुपये कर दिया गया है। इससे अब एक शपथ पत्र बनवाने में लगभग सौ रुपये का खर्च आएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार प्रत्याशियों को जेब ढीली करनी होगी। किसी भी पद के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा। शपथ पत्र नहीं देने वाले प्रत्याशियों का नामांकन पत्र खारिज हो सकता है। वर्ष 2015 के चुनाव में प्रत्याशियों को दस रुपये के स्टांप पर शप्त पत्र देना होता था, लेकिन इस वर्ष शासन ने इसे बढ़ाकर पचास रुपये कर दिया है। 50 रुपये के स्टांप पेपर पर 20 रुपये का नोटरी टिकट भी लगेगा। इस प्रकार यदि कोई व्यक्ति कंप्यूटर
टाइप कराकर शपथपत्र बनवाता है, तो इससे उसे कम से कम सौ रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि जिले में दस रुपये का स्टांप पहले ही खत्म हो चुका है। पचास रुपये का स्टांप ट्रेजरी और स्टांप वेंडर्स के पास उपलब्ध है।

Facebook Comments