बलरामपुर। उतरौला में भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले आयोजित जनसभा में(AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश योगी सरकार पर हमला किया. असदुद्दीन ओवैसी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा करते हुए यह मंशा भी साफ कर दी कि आने वाले चुनाव को लेकर वे गंभीर हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने उतरौला विधानसभा क्षेत्र से अब्दुल मन्नान को अपना प्रत्याशी घोषित करते उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और योगी आदित्यनाथ ने संविधान की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। ओवैसी ने कहा कि योगी सिर्फ एक ही मजहब और जाति-बिरादरी की बात करते हैं। देश के सबसे बड़े प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह सेकुलरिज्म को नहीं मानते है।
ओमप्रकाश राजभर को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान
असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कयामत के दिन कभी नहीं आते ओवैसी ने कहा कि कयामत आएगी और जरूर आएगी, जब डर और खौफ के माहौल का खात्मा हो जाएगा ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। अगर कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो हमारा भाई ओमप्रकाश राजभर यूपी का मुख्यमंत्री बनेगा 2022 में।