मामूली विवाद में हुई मारपीट के दौरान घायल युवक की इलाज के दौरान हो गई मौत!
मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम!
प्रतापगढ।कंधई थाना क्षेत्र के ईशनपुर निवासी सिराज साह के बेटे मोनू अली (20) बीते 17 नवंबर की शाम 6:00 बजे घर के पास टहल रहा था । इसी दौरान गांव के मोहम्मद शब्बीर के बेटे मेराज तथा जाहिद से मामूली विवाद हो गया जिसमें वह घायल हो गया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिये जिला मेडिकल कॉलेज भेजा जहां से गंभीर अवस्था में प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
मोनू के पिता सिराज हुसैन की तहरीर पर कंधई पुलिस ने 20 नवंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।प्रयागराज में उसका इलाज परिजन करा ही रहे थे कि इसी दौरान 22 नवंबर को उसकी मौत हो गई । मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मोनू छह भाइयों में पांचवे नंबर पर था अभी उसकी शादी नहीं हुई थी । मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब उसका शव घर पहुंचा तो शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर मारपीट के साथ हत्या का भी मुकदमा दर्ज पुलिस घटना की जांच कर रही है।।