लखनऊ।हाईकोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया नए सिरे से तेजी से चल रही है इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने चार चरणों में पंचायत चुनाव कराने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए हैं राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने प्रत्येक जिले के सभी विकासखंडों में एक ही चरण में पंचायत चुनाव कराने के लिए गाइडलाइन जारी की है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए ये निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक यदि किसी मंडल में जिलों की संख्या 4 से अधिक है तो वहां पर किसी एक चरण में 2 जिलों में एक साथ चुनाव कराया जाएगा इस बार पोलिंग पार्टियों में पीठासीन अधिकारी के अलावा तीन मतदान कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि जिले के सभी विकास खंडों में एक साथ चुनाव कराने के दौरान मतदान के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की आवश्यकता को मंडल के दूसरे जिलों से पूरा कराया जाएगा एक मंडल के सभी जिलों के कर्मचारियों को एक जिले से दूसरे जिले में भेजने का फैसला कमिश्नर के स्तर पर होगा