दिनांक 10.03.2021 को टेउंगा में बेकरी लूट की घटना से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध असलहा-कारतूस व लूट के 26600/-रुपये बरामद। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 रज्जन राव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के नरवा मोड़ से दिनांक 10.03.2021 को टेउंगा में बेकरी लूट की घटना से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त राशिद उर्फ राजू पुत्र जाकिर अली निवासी भुलियापुर थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व उक्त लूट से संबंधित 26600/-रुपये नगद बरामद किया गया। (उक्त लूट के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 212/21 धारा 392, 411, 506, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था, घटना से संबंधित 03 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।)

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

 राशिद उर्फ राजू पुत्र जाकिर अली निवासी भुलियापुर थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़

बरामदगी-

  1. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
  2. लूट से संबंधित 26600/-रुपये नगद

पंजीकृत अभियोग-

अभियुक्त राशिद उर्फ राजू के पास से बरामद अवैध असलहे के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 252/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गोवध कर गोमांस की बिक्री करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 अदद अवैध असलहा व कारतूस बरामद दिनांक 18.03.2021 को थाना महेशगंज के उ0नि0 नरोत्तम सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के ग्राम मसवन मियां का पुरवा से गांव के एक व्यक्ति मो0 रफीक के घर से 50 किलोग्राम गोवंश का मांस व ठीहा, चाकू, चापड़ आदि बरामद किया गया था। इस संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मो0 रफीक, चनैया, शेरू व दो व्यक्ति अज्ञात निवासीगण ग्राम मसवन मियां का पुरवा द्वारा रफीक के घर में गोवंश का वध कर गोमांस बिक्री किया जाता है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 51/20 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमें से संबंधित अभियुक्तों की खोजबीन की जा रही थी कि कल दिनांक 20.03.2021 को थाना महेशगंज के उ0नि0 श्याम सुन्दर लाल श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त मो0 रफीक पुत्र मो0 मंसूर को मसवन मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। इस बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 52/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसी क्रम में थाना महेशगंज के उ0नि0 हारून रशीद खां द्वारा आज दिनांक 21.03.2021 को उक्त मु0अ0सं0 51/20 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित 02 अभियुक्तों 01. शकील पुत्र नूर हसन 02. चन्दई उर्फ मो0 वकील पुत्र मो0 शहजाद अली निवासीगण मसवन मियां का पुरवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र महेशगंज के हीरागंज चैराहे से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. मो0 रफीक पुत्र मो0 मंसूर निवासी मसवन मियां का पुरवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़
  2. शकील पुत्र नूर हसन निवासी मसवन मियां का पुरवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़
  3. चन्दई उर्फ मो0 वकील पुत्र मो0 शहजाद अली निवासी मसवन मियां का पुरवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़

पूछताछ का विवरण गिरफ्तार अभियुक्त मो0 रफीक ने बताया कि मैं व मेरे साथी चन्दई उर्फ मो0 वकील, शकील पुत्र नरू हसन, शेरू उर्फ शमीम साथ मिलकर गोवंश का वध करते हैं और गोमांश की बिक्री करते हैं व उससे प्राप्त रूपये को हम लोग आपस में बांट लेते हैं। दिनांक 18.03.2021 को हम चारों लोग गोवंश का वध कर विक्रय हेतु मांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर रहे थे कि आप लोगों की गाड़ी आती दिखाई दी थी तो हम लोग भाग गये थे।

30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार *जनपद के थाना लालगंज से* उ0नि0 सचिन कुमार पटेल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के हण्डौर से 01 व्यक्ति कृष्ण कुमार पुत्र बद्दू गौतम निवासी हण्डौर वल्दियान थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को 30 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 145/21 धारा 60/60क आबकारी अधिनियम व 273, 273 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार *जनपद के थाना आसपुर देवसरा से* उ0नि0 राजेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के भाट पट्टी से मु0अ0सं0 100/19 धारा 376डी भादंवि से संबंधित वांछित अभियुक्त यूसुफ खान उर्फ हवलदार पुत्र आजम खान निवासी भाट पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार *जनपद के थाना फतनपुर से* उ0नि0 अमित सिंह मय हमराह द्वारा द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के ग्राम मेडुआडीह से मु0अ0सं0 106/93 धारा 324/324 भादंवि से संबंधित वारंटी अभियुक्त गिरिधर उर्फ राजकुमार सरोज पुत्र राम आसरे निवासी मेडुआडीह थाना छाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 21.03.2021

Facebook Comments