आज बात हो रही है उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित जनपद प्रतापगढ़ की

कभी प्रतापगढ़ को अपराधगढ़ भी कहा जाने लगा था उस अपराध गढ़ की कमान आज से लगभग 3 साल पहले आईपीएस सतपाल अंतिम ने संभाली थी तो उनसे पूर्व में कुछ ही महीनो में बदले थे तीन पुलिस कप्तान।

चुनौती पूर्ण जिले में बतौर कप्तान दूसरी पोस्टिंग पर आए थे जिले के कप्तान बगल के जिले फतेहपुर में थी पोस्टिंग वहां से प्रतापगढ़ पहुंचे थे सतपाल अंतिल।

14 जुलाई 2021 को जिले का लिया था चार्ज 2015 के आईपीएस अफसर है सतपाल अंतिल



2022 में हुए विधानसभा चुनाव को सकुशल करवा चुके हैं अब 2024 का लोकसभा चुनाव भी सकुशल करवा कर बनाया रिकॉर्ड अबतक किसी भी कप्तान का सबसे लंबा कार्यकाल का भी बनाया रिकॉर्ड

यूपी के सबसे चर्चित जिलों में से एक प्रतापगढ़ के पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल ने बनाया रिकॉर्ड

1982 का रिकॉर्ड टूटा, IPS A. पलनिवेल 1982 से 85 तक 2 साल 11 महीने (1070 दिन) रहे कप्तान

मौजूदा पुलिस कप्तान सतपाल अंतील 1071 दिन का कार्यकाल सोमवार को हुआ पूरा

बड़का जिले के नाम से मशहूर प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल रहे फिट और हिट…

आज के बाद आने वाली सूची में किसी नई जिम्मेदारी के साथ नजर आएंगे IPS सतपाल अंतिल

जनपद में कई जिलाधिकारियों के साथ जनपद में किया काम


प्रतापगढ़ में बतौर कप्तान आते ही अपने शानदार पुलिसिंग अंदाज से प्रतापगढ़ को अपराध से धीरे धीरे किया बिलकुल मुक्त


आए दिन लूट हत्या की आती थी खबरें जो इनके कमान संभालने के बाद से हुई खत्म


कई अपराधियों को प्रतापगढ़ पुलिस ने किया ढ़ेर दो दर्जन से ज़्यादा अपराधियों से हुई मुठभेड़ अपराधियो ने या तो छोड़ा ज़िला या तो न्यायालय से जमानत उठवा चले गए जेल

अपने कार्यकाल के कप्तान साहब ने बनाई 50 से ज्यादा चेक पोस्ट 2 दर्जन से ज्यादा पुलिस चौकी 6 नए थाने (लीलापुर,दिल्लूपुर,कोतवाली देहात, दिलीपपुर, साइबर क्राइम,ATHU)

कई और नए थानों का भेजा है प्रस्ताव

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को मिल चुका है राष्ट्रपति पुरुस्कार


अपने बेहतरीन पुलिसिंग से जनपद से अपराधगढ़ का लगा टैग हटाकर प्रतापगढ़ को बनाया भय मुक्त अपराध मुक्त


जानकारों की माने तो पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ पुलिस सुधार और जनपद प्रतापगढ़ में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए देर रात तक करते हैं काम

रोज समय से ऑफिस में बैठकर करते हैं जनसुनवाई और सुनवाई के दौरान जनपद के सभी थानेदार को रखते है ऑनलाइन तत्काल देते है निर्देश

सोशल मीडिया टीम को भी कर दिया मजबूत साइबर थाने के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी में करवा चूके है पैसे की वापसी

हर लिहाज से प्रतापगढ़ की जनता के  हीरो बन गए हैं एसपी सतपाल

सबसे महत्वपूर्ण बात ईमानदार अफसर हैं प्रतापगढ़ के पुलिस कप्तान इसलिए बेहतरीन है प्रतापगढ़ का पुलिसिंग अंदाज

Facebook Comments