क्रिकेट में ऐसे भावुक पल कम ही देखने को मिलते हैं.. इस खेल में “पांड्या” भाइयों का जलवा चलता आया है दोनों भाइयों ने हाल ही में अपने पिता को खोया है.. ऐसे समय में हार्दिक के भाई क्रुणाल ने वनडे में आज डेब्यू किया..मैच खेलने से पहले भाई को गले लगा कर रोए और मैच के वक्त जब लग रहा था कि 300 तक पहुंचना मुश्किल है तो अपने पहले ही मैच में 31 गेंदे खेल कर 58 रनों को ताबड़-तोड़ पारी खेल कर भारत का स्कोर 300 के पार किया.. जब वो स्क्रीन पर कॉमेंटेटर से बात करने आए तो कुछ बोल नहीं पाए सिर्फ रोते रहे और अपने पिता को याद करते रहे..
ये लम्हा बताता है कि आपकी कामयाबी के पीछे एक परिवार का कितना बड़ा हाथ होता है और जब आप कामियाब हो रहे हो और उस वक्त आपके परिवार का कोई सदस्य ना हो तो.. सारी खुशियां आंसुओ में तब्दील हो जाती हैं, और ये लम्हा ये भी बताता है कि केवल परिवार ही है जो अंत तक आपके साथ रहता है..
अतः जीवन में किसी और के लिए परिवार से दगा मत करना

पांड्या ब्रदर्स

Facebook Comments