कंधई से नौशाद की रिपोर्ट
कंधई ।कंधई थाना अंतर्गत कंधई मधुपुर के तिवारी पुर गांव में बेहद गरीब परिवार राजेन्द्र सरोज के छप्पर के घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से भीष ण आग लग गयी।
हुवा यूं कि दोपहर में खाना बनाते समय संजय सरोज की पत्नी पानी लाने बाहर गयी उसी समय गैस पाइप फटने से आग छप्पर के मकान में लग गयी देखते ही देखते पल भर में पूरा घर आग के गोलों में बदल गया घर वाले कुछ समझ पाते की सिलेंडर में विस्फोट हो गया और पूरा घर जल कर राख हो गया सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
लेकिन राजेन्द्र का तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था घर वाले जिस कपड़े में और जो खाना खा चुके थे उसके अलावा उनके पास सिर्फ अनाज के रूप में रख ही बचा मिला।सूचना पर कंधई so पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घर वालों को थोड़ा खाने और पहने की ब्यवस्था किये कराए।परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।पीड़ित परिवार मदद की ज़रूरत और आस है।। नौशाद खान रूबरू इंडिया संवादाता कंधई