जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे बड़े नेता की पत्नी से रेप
मुजफ्फरनगर जिले में बड़ा अजीब मामला सामने आया है। पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे एक भारतीय किसान यूनियन के नेता पर उसकी ही पत्नी ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं।भाकियू नेता के भाई और दोस्त ने उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया। इसके बाद भाकियू नेता ने जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने के लिए अपनी पत्नी से दस लाख रूपये अपने मायके से लाने के लिए कहा, जब पत्नी ने दस लाख रूपये लाने में असमर्थता जताई, तो गुस्साये पति ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
पीडिता ने अपनी मासूम बेटी व पिता के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपनी पीड़ा बतायी। चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 को मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जडौदा निवासी भाकियू नेता के साथ हुई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे लगातार मारपीट कर परेशान करता रहता था। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि 2 अगस्त 2019 को उसके जेठ तथा उसके पति के दोस्त ने उसके साथ तमंचे के बल पर बारी-बारी से बलात्कार किया। महिला का आरोप है कि उसे उत्पीड़न का सिलसिला यहीं नहीं रुका।
भाकियू नेता ने जिला पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की और अपनी पत्नी से दस लाख रूपये अपने पिता से लाने के लिये कहा, जब उसने पैसे लाने से इंकार किया, तो भाकियू नेता ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया और तीन तलाक देकर उसे मासूम बेटी समेत घर से निकाल दिया, जबकि बड़ी बेटी और बेटे को अपने पास ही रख लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस मामले की तहरीर जब मंसूरपुर थाने में दी गई, तो पुलिस ने भी भाकियू नेता के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की।