पुलिस की सक्रियता से बची जान और फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपए का फर्नीचर जल गया
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के सक्रियता से आग पर काबू पाया गया।
जनपद प्रतापगढ़ कोतवाली नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सगरा गांव के पास केजीएन फर्नीचर फैक्ट्री में सोमवार की दोपहर संदिग्ध कारणों से आग लग गई। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ था। बताया गया कि मोहम्मद इरशाद की केजीएन फर्नीचर फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग की वजह से लाखों रुपए कीमत का फर्नीचर जल गया था। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने 4 वाहनों की मदद से पानी की बौछार लगाकर आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग बुझने तक लाखों रुपए का फर्नीचर पूरी तरह से जल गया था। घटना की वजह से स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई थी इससे नगर कोतवाली पुलिस परेशान हुई। फिलहाल मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बारिश की मदद से आग को काबू करने का प्रयास किया था आग बुझने तक लाखों रुपए कीमत का फर्नीचर जल गया था। मौके पर दमकल के 4वाहनों को पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिए लगाया हुआ था जबकि स्थानीय लोगों की मदद से मोटर पंप के पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास पूरी तरह से पुलिस विभाग की ओर से किया गया आसमान में उठता धुआं देख आसपास के गांव के लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ था। करीब 2 घंटे के प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया लेकिन पीड़ित के अनुसार लाखों रुपए का फर्नीचर फैक्ट्री में जो बनाकर तैयार रखा था वह पूरी तरह से जल गया था।