Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

कक्षा 9 में पढ़ने वाली नाबालिक बालिका हुई लापता पिता ने दर्ज कराया अपरहण का केस

रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972

प्रतापगढ़। कोहडौर थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय लड़की पिछले 8 जनवरी को घर से पढ़ने के लिए स्कूल गई थी लेकिन शाम तक वह लौट कर घर नही आई तो किशोरी के पिता में कौहडौर थाना पर जा कर मुकदमा दर्ज करवाया

पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के कोहडौर थाना क्षेत्र का है जहां पर बीते आठ जनवरी को कक्षा 9 में पढ़ने वाली एक किशोरी घर से कॉलेज के लिए निकली और लापता हो गई परिजन उसकी काफी खोज बीन किए लेकिन उसका कही पता नही चला तो परिजन परेशान हो उठे किशोरी कोहडौर थाना क्षेत्र की ही बाजार क्षेत्र में एक कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा है पिता ने थाना पर गांव के ही एक युवक पर अपरहण का आरोप लगा कर तहरीर दी है पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

Facebook Comments