वरीक्षा गोदभराई रस्म के बाद दूल्हे ने दहेज़ के लिए शादी से किया इंकार पांच लोगो में केस दर्ज

रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972

प्रतापगढ़। कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा नगर पंचायत के रामलाल टांकी निवासी शिव नारायण पाल पुत्र जगन्नाथ पाल ने पुलिस को लिखित तहरीर दे कर आरोप लगाया है की उसकी बेटी की शादी के लिए वरीक्ष गोदभराई और भी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा पक्ष के लोगो ने दहेज की डिमांड कर शादी से इंकार कर दिया । पिता ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है की उसकी पुत्री प्रीति पाल की शादी जेठवारा थाना क्षेत्र के बगियापुर गांव निवासी लक्ष्मीकांत पाल पुत्र ओम प्रकाश पाल के साथ तय हुई हो गई और शादी की कुछ रस्में भी हो गई थी। शादी के लिए वरीक्षा और गोदभराई का प्रोग्राम भी हुआ था। और जब शादी के दिन रखने की बात आई तो दूल्हा पक्ष के लोग शादी में नगदी के साथ ज्यादा दहेज देने की मांग करने लगे और कहा अगर मांगे पूरी नही हो पाएगी तो माफ करना हम शादी नही कर पाए दुल्हन पक्ष के लोगो ने असमर्थता जताई तो वे लोग शादी से इंकार कर दिए। जिसके बाद बेसहारा पीड़ित पिता शिव नारायण की तहरीर पर दूल्हा लक्ष्मीकांत, दुल्हे के पिता ओम प्रकाश, दूल्हा की माता सावित्री, उसकी बेटी किरण व शादी कराने वाले अंजनीपुल महेशगंज निवासी नेता विकास पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के अधार पुलिस मामले की जॉच पड़ताल में जुटी है।

Facebook Comments