प्रतापगढ़ः प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर मुख्यमंत्री ने शराब माफियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अवैध कारोबार से अर्जित धन से अर्जित सम्पत्तियों के जब्त और ध्वस्तीकरण का फरमान सुनाया है, इसके बावजूद जिले में पुलिस और प्रशासन रश्म अदायगी कर रहा है. जिले के फतनपुर थाने के अंतर्गत मधवापुर रामापुर के शराब माफिया के दो मंजिला मकान का कुछ हिस्सा ही गिराकर जेसीबी समेत पुलिस और प्रशासनिक अफसर लौट आए.

मधवापुर रामापुर में रविवार को एसडीएम और सीओ रानीगंज की अगुआई में शराब माफिया राजा पाल की संपत्ति के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई महज रश्म अदायगी की गई. कि शराब माफिया के दो मंजिला मकान का बारजा और सीढ़ी का कुछ हिस्सा गिरा कर जेसीबी समेत पुलिस और प्रशासनिक अफसर वापस चले गए. कार्रवाई के दौरान मीडिया कर्मियों को आसपास फटकने तक नहीं दिया गया. वहीं इस मामले एसपी आकाश तोमर ने कहा कि अवैध तरीके अर्जित सम्पत्ति को 14A के तहत कार्रवाई की जाएगी. मैंने पूर्व में ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है, जिन पर बीस सालों से कार्रवाई नहीं की गई थी. इसमें कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.

Facebook Comments