भैंस के दूध ने करा दिया बवाल, फायरिंग तक पहुंच गया विवाद
आजमगढ़ में भैंस के दूध ने बवाल करा दिया. भैंस ने दूध देना कम किया, तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के यहां हमला बोल दिया. फायरिंग की गई. भारी पुलिसकर्मी तैनात करने पड़े.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में भैंस के दूध की वजह से इतना बड़ा बवाल होगा, किसी ने सोचा भी नहीं होगा. भैंस खरीदने के बाद जब उसका दूध कम निकला, तो इस पर खरीददार भड़क गया. भैंस वापस करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ. ये विवाद इस कदर बढ़ गया कि रविवार को फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में किसी जान नहीं गई है और न ही कोई घायल हुआ है.
आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली के गांव धौराहरा का ये पूरा मामला है. बताया गया है कि यहां के रहने वाले फहीम पुत्र युसूफ के घर गांव के ही रहने वाला सोनू पुत्र अनीश पहुंच गया. उसने के एक के बाद एक चार फायर किए, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. घटना के समय फहीम का 15 वर्षीय लड़का फहद खान कमरे में सो रहा था. इस फायरिंग में वह बाल-बाल बच गया.