महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने करोना संक्रमण रोकने की कोशिशों में एक नया तरीका निकाला है। नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे का कहना है कि है कि जो भी व्यक्ति बड़े बाजार, शॉपिंग मॉल या भीड़भाड़ वाली जगह पर जा रहे हैं तो उन्हें सबसे पहले 5 रुपए का एंट्री टिकट लेना होगा, यह एक घंटे तक ही वैलिड रहेगा। अगर कोई इससे ज्यादा समय बाजार में रहेगा तो उस पर 500 रुपए का फाइन लगेगा।
पुलिस का मानना है कि इस तरह से नासिक के बाजारों में भीड़ को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी और कोरोना के मामल बढ़ने से रोके जा सकेंगे। लोग बहुत जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलेंगे और फाइन के डर से जल्दी घर लौटेंगे।
नासिक में 84.24% मरीज ठीक हुए
नासिक जिला अस्पताल की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 1 लाख 47 हजार 141 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। अब 25,190 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 2,351 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत नासिक ग्रामीण में 83%, नासिक शहर में 85.18%, मालेगांव में 78.75% है। ओवरऑल 84.24% मरीज रिकवर हो चुके हैं।