भाजपा विधायक की गाड़ी में ईवीएम मामले में चार चुनाव अधिकारी निलंबित, मुकदमा दर्ज के आदेश…..
असम में बीजेपी उम्मीदवार की कार से ईवीएम मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इस पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई करने और सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम पर गंभीर पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है.
बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में इवीएम मिलने के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा अवैध साधनों का उपयोग कर रही है क्योंकि उन्होंने महसूस किया है कि वे इन चुनावों में राज्य में हार रही है.
असम कांग्रेस की नेता और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख सुष्मिता देव ने कहा, कल, असम में दूसरे चरण का चुनाव कराया गया था. यह चौंकाने वाला बात है कि एक वाहन में एक EVM पाया गया है जो पाथरकंडी के भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल के नाम से पंजीकृत है. यह कैसे हो सकता है कि एक ईवीएम को मतदान केंद्र से उस स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है, जहां उसे मतगणना होने तक रखा जाना है. वह भी एक उम्मीदवार की कार में?