महाराष्ट्र में संपूर्ण Lockdown की सीएम ठाकरे ने दी चेतावनी, एक-दो दिन में ले सकते हैं बड़ा फैसला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को राज्य के लोगों को संबोधित किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना की परिस्थिति अगर ऐसी ही रही तो लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जाए, इस बात को नकारा नहीं जा सकता है। लॉकडाउन का फैसला बहुत ही घातक है। ठाकरे ने कहा कि अनर्थ रोकने जाएंगे तो अर्थ चक्र रुकेगा, करें तो करें क्या? कई पार्टियां लॉकडाउन (Maharashtra Lockdown) के नाम पर सियासत कर रही हैं

मैं अभी लॉकडाउन का ऐलान नहीं कर रहा हूं। लेकिन अगर हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन लगाना ही होगा। मास्क ना लगाने में कोई बहादुरी नहीं है। एक-दो दिन में एक्सपर्ट से बात करने के बाद महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर फैसला करूंगा।

सीएम ठाकरे ने आगे कहा कि मार्च के शुरुआत से कोरोना वायरस राक्षस बनकर सामने आया है। लॉकडाउन लगेगा तो आर्थिक स्थिति खराब होगी। महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर Lockdown की संभावना से पूरी तरह इनकार नहीं है। महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में ढाई लाख कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए जाएंगे। लॉकडाउन होगा क्या अभी इसका जवाब नहीं दूंगा। डराने वाले हालात हैं लेकिन अभी जनता से कुछ नहीं छिपाएंगे। लॉकडाउन लगाने से फायदा क्या, ब्राजील में मौत भी बढ़ी और बेरोजगारी भी।

24 घंटे में आए कोरोना के 47,827 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार (2 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 47,827 नए मामले सामने आए जबकि 202 और मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र में कोरोना से मृत्यु दर 1.91 प्रतिशत पहुंच गई है। महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक कुल 55 हजार 379 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि राज्य में कोरोना के 3.89 लाख एक्टिव केस हैं।

Facebook Comments