UP: प्रतापगढ़ SP की बड़ी कार्रवाही के चलते अवैध शराब के कारोबार का हुआ भंडाफोड़, JCB से खोदकर निकाला करीब 50 हजार लीटर शराब का जखीरा
न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश (UP) में पंचायत चुनाव के दौरान प्रतापगढ़ पुलिस ने जिले में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। कुंडा सर्किल के हथिगवां थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 करोड़ से अधिक की अवैध शराब बनाने की सामग्री जब्त की साथ ही छापेमारी के दौरान जमीन के अंदर रखे गए शराब से भरे कई ड्रमों को भी JCB से खोदकर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने शराब माफिया समेत कई लोगो के खिलाफ कार्रवाही करते हुए दर्ज किया है।
https://youtu.be/QHZviHlt1X8
गौरतलब है कि बीती शाम यानि शुक्रवार को एसपी आकाश तोमर (SP Akash Tomar) के निर्देशन में प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कुंडा सर्किल स्थित हथिगवां में एक अवैध शराब निर्माण यूनिट पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान इतनी भारी मात्रा में शराब मिली कि पुलिस अधिकारियों के पैरों तले से मानो जमीन ही खिसक गई।

कई ड्रमों में भरी मिली शराब
पुलिस और एक्साइज टीम की इस कार्रवाही के दौरान 10 करोड़ से अधिक की शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने जब तलाशी ली तो ड्रमों में लगभग 50,000 लीटर शराब, लाखों बार कोड, खाली बोतलें, फ्लेवरिंग एजेंट, लेबल और लाखों तैयार अवैध शराब की बोतलें बरामद किये गये। पुलिस और एक्साइज टीम ने JCB का उपयोग करते हुए जमीन के अंदर से शराब के कई ड्रम बरामद किये।