लखनऊ ATS ने उन्नाव और अयोध्या से दो रोहिंग्या को पकड़ा, 5 लाख नगद और 8 पासपोर्ट बरामद

लखनऊ की एटीएस ने उन्नाव और अयोध्या जिले से दो रोहिंग्या नागरिकों को पकड़ा है। यह दोनों पहचान छिपाकर अवैध रूप से रह रहे थे। उन्नाव के मोहल्ला कासिम नगर में पांच महीने से किराये के मकान में पत्नी व चार बच्चों के साथ रह रहे म्यांमार निवासी शाहिद और अयोध्या के मदरसे में पढ़ा रहे नेपाल निवासी मोहम्मद सलीम को पकड़ा गया है।शाहिद को लखनऊ की एटीएस अचलगंज बंथर स्थित एक स्लॉटर हाउस से हिरासत में लिया है। एक युवक से पूछताछ के आधार पर टीम ने उसके घर दबिश देकर लगभग 5 लाख की नगदी, 8 पासपोर्ट, इंडिगो फ्लाइट की टिकट, बोर्डिंग पास समेत अन्य कई दस्तावेज बरामद किए हैं। फ़िलहाल उससे सदर कोतवाली के बंद कमरे में पूछताछ की जा रही रही है।सूत्रों के अनुसार तेलंगाना प्रांत के हैदराबाद शहर से उठाए गए युवक से मिले इनपुट के आधार एटीएस यहां तक पहुंची है। इसके बाद कई जगह छापेमारी चल रही है। अभी कई गिरफ़्तारी हो सकती है।

Facebook Comments