अमरोहा प्रधान उम्मीदवार सौ किलो रसगुल्लों के साथ गिरफ्तार
अमरोहा में एक प्रधान प्रत्याशी मतदाओं को रिझाने के लिए रसगुल्ले बांट रहे थे अभी प्रधान प्रत्याशी रसगुल्लों के पैकेट बांट ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया पुलिस ने उनके घर छापा मारकर 100 किलो रसगुल्ले बरामद कर प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस के अनुसार मतदाताओं को रिझाने के लिए गुलाबजामुन बांटने की सूचना पर रुखालू में प्रधान पद के दावेदार के मकान पर छापा मारा गया था इसमें करीब एक क्विंटल गुलाब जामुन बरामद किया गया है उधर गांव करनपुर माफी निवासी ब्रजपाल उर्फ बिरजू को अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी एक ऐ एक तरीके खेज रहे हैं कोई शराब बांट रहा है तो कोई खाने की पार्टी दे रहा है गिफ्टें बांटी जा रही हैं गांव गांव में माहौल गर्मा गया है वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी दारू, मुर्गा और मिठाई लेकर पहुंच रहे हैं