प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत के चुनाव होनें हैं और ऐसे में पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है,
प्रतापगढ़ शहर के राजकीय इण्टर कालेज (GIC) कालेज के मैदान में संचेतना संस्था द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में सैंकड़ो लोग इकठ्ठा हुए, सवाल यह है कि जब धारा 144 लागू है तो कवि सम्मेलन करने की अनुमति किसने दी, आश्चर्य जनक बात यह है कि GIC कालेज कप्तान साहब के बंगले से महज 200 मीटर की दूरी पर है।
कोरोना महामारी फिर तेज़ी से बढ़ रही है ऐसे में कवि सम्मेलन में न ही किसी के चेहरे पर मास्क दिखा और ना ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का ख़्याल रहा, साथ ही प्रशासन के लोग भी रात भर कवि सम्मेलन का आनंद लेकर तालियां बजाते रहे वह भी भूल गए कि धारा 144 लागू है, जब कानून का पालन कराने वाले ही कानून की धज्जियाँ उठाएं गे तो, जनता तो जनता ही है।
Facebook Comments