Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

विवाहिता ने सुसराल वालो पर गर्भपात कराकर घर से भगा देने का लगाया आरोप

रूबरू इंडिया न्यूज़ प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के अहमद नगर निवासी वकील अहमद की बेटी पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र से कर आरोप लगाया है कि उसके ससुराल के लोगो ने शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसको प्रताडित करते थे दहेज में कार और नगद की मांग करने लगे गर्भवती होने पर धोखे से दावा खिला कर गर्भपात करा कर घर से भगा दिया

पीड़ित युवती ने प्रार्थना पत्र दे कर आरोप लगाए है की प्रतापगढ़ के पड़ोसी जनपद रायबरेली निवासी उसके रिश्तेदार से मोबाइल फोन के जरिए दोनो में दोस्ती हो गई हम दोनों की फोन पर बाते होती थी युवक ने कई बार मिलने के लिए बुलाया और शादी करने की बात कर वह शारीरिक संबंध बनाया बाद में शादी से मुकर गया पंचायत के बाद दबाव में 16 जनवरी 2023 को शादी कर ली लेकिन ससुराल वालो ने उससे और मायके वालो से दहेज में 10 लाख रुपए को मांग करने लगे और घर में उसको हर बात पर ताने और परेशान परते थे एक दिन उसको ताकत की दवा बता एक अपने झांसे में ले कर उसका गर्भपात करा दिया उसके बाद उसको मारपीट कर ससुराल वाले के घर से भगा दिया। जिसकी शिकायत एसपी से को और कार्रवाई की मांग की

Facebook Comments