प्रतापगढ़। चुनाव चिन्ह पाने के लिए लालायित उम्मीदवार!
प्रतापगढ़ जिले की सभी ब्लॉक परिसर में हजारों लोगों का जमावड़ा लगा कोविड-19 के नियमों की उड़ रही धज्जियां! चुनाव चिन्ह लेने के लिए लगी लंबी कतार,अधिकारियो के तरफ से उम्मीदवार को समय से चुनाव चिन्ह न मिलने से आक्रोश!परिसर में लगे टेंट के नीचे छाह मे खड़े हैं उम्मीदवार!अपनी अपनी बारी और अपने अपने चुनाव चिन्ह का कर रहे इंतजार!वही चुनाव चिन्ह और चुनाव संबंधित सामग्रियों की दुकान सजा कर बैठे दुकानदार।
चुनाव निशान पाने के लिए पसीना बहाते दिखे उम्मीदवार सुबह से ही उम्मीदवार व उनके ओटरो ने चुनाव निशान कोलेकर उत्साहित दिखे
Facebook Comments