बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़- मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी वाले मतदान केंद्रों पर होगा रिपोल।u

उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव2021 में दूसरे चरण में प्रतापगढ़ जिले में बम्पर वोटिंग हुई लेकिन कई जगह अलग अलग जगहों पर बवाल भी हुआ कही बूथ कैप्चरिंग की कोशिश कही फर्जी वोटिंग के लिए बवाल कही मत पेटी में पानी डालने का आरोप कही मतदान कर्मियों पर गलत वोटिंग का आरोप

कुंडा तहसील के 4 मतदान केंद्र, लालगंज तहसील के 2 मतदान केंद्र और पट्टी तहसील के 2 मतदान केंद्रों पर होगा रिपोल।

टोटल 1400 में से 8 मतदान केंद्रों पर होगा रिपोल।

शेष 1392 मतदान केंद्रों की मतपेटियों को ब्लॉक स्तर के मजबूत कमरों में जमा किया गया- SP

अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को किया जाएगा निलंबित।

एसपी प्रतापगढ़ ने दी जानकरी।।

Facebook Comments