नौशाद अहमद की रिपोर्ट

ब्रेकिंग कंधई-: पुलिस का कहर बरसा मझानीपुर गांव में।संदिग्धो की दबिस के नाम पर पुलिस ने की जमकर तोड़ फोड़ और लूट।मामला कंधई थाना अंतर्गत मझानीपुर गांव का है जहां 19 तारीख को मतदान के दौरान पतदान कर्मचारियों और उनकी सुरक्षा में लगे होमगार्ड से कुछ अराजकतत्वों ने अभद्रता की थी।एक मत पेटी के गायब होने की सूचना प्राप्त हुई है।

घर मे रखे अनाज को तहसनहस किया
पुलिस द्वारा तोड़ी गई बाइक
समान को पुलिस ने तहसनहस किया
कार तोड़ी गई

संदिग्धों की तलाश में छापा मारने गयी पुलिस ने गांव के कुछ घरो में जमकर तोड़फोड़ बवाल और लूट की।मझानीपुर गांव में दोपहर पुलिस दूध के कारोबारी अमीन उर्फ गुल्लू के घर तोड़ फोड़ और मारपीट की बगल के घर लेखपाल इंद्रपाल के घर मारपीट की।रात्रि 11 बजे के लगभग 50 की संख्या में पहुंची पुलिस ने पहले गांव के सौकत के घर को निशाना बनाया सौकत के घर मे दरवाज़ा तोड़ कर घुसी पुलिस ने घर के सारे समान फ्रीज, कूलर,बेड, कबाड, बक्से,और किसान के समान और अनाज को तहसनहस किया और जो भी कीमती सामान जेवर मिला पुलिस उठा ले गयी।घर मे किसी पुरुष के न मिलने पर पुलिस का कहर घर की महिलाओ पर टूटा पुलिस छत पर सो रही महिलाओं को घसीटते और पीटते हुए नीचे लाई और छोटे छोटे बच्चों के सामने उनकी माँ को बहुत मारा।दो महिलाओं को गंभीर छोटे आई उनको तत्काल रात12 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया।उसके बाद पुलिस निवर्तमान प्रधान समसुल के घर गयी और वहां जमकर तोड़फोड़ की और महिलाओं के साथ गालीगलौज की तीसरा घर पुलिस ने प्रधान के भाई नूरुल का किया वहां भी पुलिस ने जमकर तोड़ की।उसके बाद पुलिस का कहर सुजातुल्लाह के घर पर बरसा सुजातुल्लाह के घर पर भी पुलिस ने एक घंटे तक जमकर तोड़ फोड़ की।पुलिस की इस कार्यवाही से आम जनता में भय व्याप्त है।कोई कुछ भी बोलने को तैयार नही है।29 तारीख को होने वाले रिपोल चुनाव में कोई भी वोट करने को तैयार नही है लोग कह रहे हैं कि कौन जाए वोट करने।जीते कोई घर लुटे किसी का।

Facebook Comments