सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका। उत्तर प्रदेश बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) द्वारा कुल 24735 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें टीजीटी के 12603 और पीजीटी के 2595 पदों के साथ उप-निरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर व पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पद भी शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीआरपीबी के पदों पर 30 मई और यूपीएसईएसएसबी के पदों पर 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अगली स्लाइड पर जा सकते हैं।
यूपीपीआरपीबी: उप-निरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर व पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों पर होंगी भर्तियां
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 9534 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए उप-निरीक्षक के 9037, प्लाटून कमाण्डर व पीएसी के 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। बता दें नागरिक पुलिस में एसआई पद और प्लाटून कमांडर व पीएसी के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। वहीं, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस विषय से स्नातक होना जरूरी है। उपरोक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 मई, 2021 को रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपए का भुगतान करना होगा।
यूपीएसईएसएसबी टीजीटी3 of 4
यूपीएसईएसएसबी टीजीटी
टीजीटी: 16 विषयों के लिए 12603 शिक्षकों की जरूरत, अभी करें आवेदन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने 12603 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के जरिए हिंदी शिक्षक के 1956, गणित के 1989, होम साइंस के 771, उर्दू के 77, अंग्रेजी के 1783, आर्ट के 813, सोशल साइंस के 1578, सिलाई के 23, संस्कृत के 1035, विज्ञान के 898, जीव विज्ञान के 735, कॉमर्स के 135, एग्रीकल्चर के 185, पीई के 545, संगीत वादन के 20 और संगीत गायन के 60 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। संबंधित विषय में स्नातक और बीएड करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए 1 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
पीजीटी: यूपीएसईएसएसबी ने 2595 पदों पर निकालीं नौकरियां, आवेदन की अंतिम तिथि में 5 दिन शेष
यूपीएसईएसएसबी यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 2595 पीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें 2281 पद पुरुष और 314 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। संबंधित विषय में स्नातकोत्तर और बीएड करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।