लखनऊ। भादवाना निवासी राजपाल शर्मा की बेटी शिवांगी का विवाह लखनऊ के बुद्धवेश्व में विवेक से तय हुआ था और शादी शुक्रवार को बारात पहुंची सभी बाराती घराती डीजे के धुन पर खूब मस्ती भी किए लेकिन मामला तब गमगीन हो गया जब दूल्हा दुल्हन को स्टेज पर पहुंचे वरमाला डालने के बाद दुल्हन अचानक स्टेज पर गिर पड़ी जिसके बाद परिजनो ने शिवांगी को लेकर अस्पताल गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद शादी के घर में हर कोई अपने आंसू नहीं रोक पाए।
परिजनो का कहना है की शिवांगी को ऐसी कोई कभी बीमारी भी नही थी जिससे ऐसी घटना हो जाए हल्का फुल्का ऐसे मौसमी बुखार था जिससे डाक्टर की सलाह पर दावा ली थी।
Facebook Comments