गुटखा सिगरेट बीड़ी की काला बाजारी शुरू

जिले में रात्रि कर्फ्यू और शनिवार रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन की खबर सुनते है गुटखा व्यापारियों की चांदी हो गई है।अभी से ही स्टॉक को स्टोर करने मै अधिकतर बड़े दुकानदार लग गए है।मार्केट में एम आर पी रेट का कोई मतलब ही नहीं है।जनता को आगे से महंगा माल मिलने का हवाला देकर मनमाना रेट ऐठ रहे है।अब देखना ये है कि क्या पिछले साल की तरह इस साल भी इन पर अधिकारियों को दया दृष्टि बनी रहेगी।या प्रशासन की तरफ से कोई उचित कार्यवाही की जाएगी।

Facebook Comments