04 अवैध देसी बम व चोरी के 7200/- रुपये के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार( थाना रानीगंज)
कल दिनांक 07.10.2022 को थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री अवनीश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी/विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सई नदी चौहर्जन पुल के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 185/22 धारा 457,380 भादवि से संबंधित 01 अभियुक्त विकास गिरी पुत्र रामकुमार गिरी निवासी परशूरामपुर चौहर्जन थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को 04 अवैध देसी बम व उपरोक्त अभियोग से संबंधित चोरी की 7200/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से देसी बम बरामदगी के संबंध में थाना रानीगंज पर मु0अ0सं0 384/22 धारा 4/5 विस्फोटक अधि0 पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
विकास गिरी पुत्र रामकुमार गिरी निवासी परशूरामपुर चौहर्जन थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी – 04 अवैध देसी बम, चोरी के 7200/- रुपये ।
पुलिस टीम – उ0नि0 श्री अवनीश कुमार मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।