प्रतापगढ़ में कुर्बानी के पर्व बकरीद का खुशी से मनाया गया ईदगाहों व मस्जिदों में सुबह से ही बकरीद की नमाज अदा की गई अलग अलग समय पर मौलाना इमाम की तकरीर के बाद ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई।
ईद की नमाज अदा करने के बाद लोग अपने घरों में पहुंचे और बकरा की कुर्बानी को तैयारी शुरू कर दी बकरा ज़बा करने के लिए हाफिज जी मौलाना के पास फोन करने लगें और बकरा की कुर्बानी होने के बाद मोहल्ले के सभी घरों के तस्कीम किया (बांटा गया)
वही जिले में प्रशासन के अनुमति से अलग अलग क्षेत्र के चिंहित जगहों पर बड़े जानवरो की भी कुर्बानी की गई जहां लोग अपना जानवर ले कर गए और कुर्बानी की तो कुछ लोग उस स्थान पर पहुंच कर बड़े जनवरी में हिस्सा ले कर कुर्बानी किए
रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय भरत राय (कसाई बस्ती) में भी प्रशासन से अनुमति ले कर बड़े जानवर की कुर्बानी की जा रही है आज ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के बाद से बड़ी संख्या में लोग बड़े जानवरो की कुर्बानी कराने पहुंचे
मजमा खाना सराय भरत राय में आज 17 जून को ईद की नमाज के बाद से शाम तक 183 बड़े जानवर (भैंसा) की कुर्बानी हुई ।जानवर की कुर्बानी के बाद उसके मांस को ले जाने के लिए मजमा खाना से एक रशीद भी दी जा रही है जिससे कुर्बानी का मांस ले जाते समय रास्ते में किसी भी प्रकार की अगर कोई समस्या अति है तो मजमा खाना की रशीद दिखा के बता सकते है की यह मांस कुर्बानी का ही है ये रशीद कटने का कार्य पहली बार किया जा रहा है।
ऐसे में अगर आप अपने जानवर की कुर्बानी कराने के लिए मजमा खाना सराय भरत राय में ला रहे है तो जुबानी के गोश्त (मांस) को आप अपने साथ घर ले कर जा रहे है तो मजमा खाना की रशीद कटवा ले जिससे आप को किसी भी प्रकार की समस्या न हो लेकिन उसके लिए आप को 50 रुपए खर्च करना होगा