प्रतापगढ़ पंचायत चुनाव:मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए कोविड टेस्ट रिपोर्ट की नही होगी बाध्यता।
प्रतापगढ़ में एंटीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट या कोविड वैक्सिनेशन रिपोर्ट मतगणना परिसर में लाने की नही है जरूरत। स्थानीय सीएचसी या जिला मुख्यालय पर मतगणना एजेंट बनने के लिए कोविड रिपोर्ट के लिए न हो परेशान। गंभीर रूप से बीमार, सर्दी, जुकाम, बुखार सरदर्द से पीड़ित या कोविड प्रारम्भिक लक्षण वाले नही बन सकेगें अभिकर्ता/निर्वाचन अभिकर्ता।
मतगणना केंद्र पर ही थर्मल स्कैनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से होगी जांच। मतगणना केंद्र पर फेस मास्क लगाना और ग्लब्स पहनना होगा अनिवार्य।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन व ट्वीट के माध्यम से जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने दी जानकारी।
कोविड एंटीजन रिपोर्ट के लिये जिले की सीएचसी और मुख्यालय पर जुट रही थी भारी भीड़।
Facebook Comments