कोरोना संकट: अपनों के निशाने पर ही योगी सरकार, BJP के MP, MLA और मंत्री उठा रहे सवाल

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है सूबे की बिगड़ी स्थिति के लिए विपक्षी दल योगी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार को घेरने में जुटे हैं वहीं, बीजेपी सांसदों, विधायकों और पार्टी नेताओं ने सूबे में कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बनाई गई टीम-11 पर सवाल खड़ा किया है ऐसे में विपक्ष के साथ-साथ योगी सरकार अपनों के भी निशाने पर आ गई है

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लखनऊ में चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) और प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) को चिट्ठी लिखकर कहा था कि स्वास्थ्य सेवाओं की हालात काफी चिंताजनक हैं ब्रजेश पाठक ने समस्याएं गिनाते हुए पत्र में लिखा था कि लखनऊ के अस्पतालों में बेड नहीं है, ऐंबुलेंस समय पर नहीं मिल रही है और न ही मरीज को इलाज मिल पा रहा है उन्होंने लखनऊ में कोविड बेड बढ़ाने, पर्याप्त जांच किट और प्राइवेट लैब में कोविड जांच शुरू कराने की भी बात कही थी

किशोर ने कहा कि यदि किसी अस्पताल के बाहर बिना इलाज मरीज की मौत होती है और अस्पताल में बेड छह घंटे से अधिक खाली रहता है तो संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. कौशल के भाई का कोरोना के चलते तीन दिन पहले देहांत हो गया था. कौशल किशोर ने राजधानी में ऑक्सीजन सिलेंडर की त्राहि-त्राहि पर भी सवाल उठाते हुए राज्य सरकार से मांग की थी अगर इसको दुरुस्त नहीं किया गया तो वह धरना प्रदर्शन तक करेंगे

Facebook Comments