प्रतापगढ़।ब्लॉक शिवगढ़ में अबकी बार निर्दलीय उम्मीदवार ने मारी पहली ही प्रयास में बाजी जनता ने जो उम्मीद से वोट किया है उसपर कितना करते है देखने वाली बात होगी



उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम परिणाम आ चुका है। ऐसे में प्रतापगढ़ के शिवगढ़ ब्लॉक में पूरी तरह से निर्दलीय उम्मीदवारों का जलवा कायम शिवगढ़ प्रथम से पहली बार चुनाव लड़ रहे। आशीष कुमार यादव ने 6052 वोट पा कर विजयी शिवगढ़ द्वितीय से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे अनिल कुमार सरोज ने 4806 वोट से भाजपा के आत्म प्रकाश मिश्र 3508 मिला अनिल 1298 वोट से भाजपा उम्मीदवार को हराया शिवगढ़ तृतीय से आदर्श दुबे ने जीत दर्ज की
Facebook Comments