इटावा लायन सफारी में 2 शेरनी बीमार, एक कोरोना संक्रमित, दूसरी पर संदेह, 8 शेरों की जांच रिपोर्ट का इंतजार
इटावा।दुनिया भर मे फैले कोरोना संक्रमण का असर अब इंसानों के बाद वन्य जीवों पर भी देखा जाने लगा है।इटावा की लायन सफारी में दो शेरनियों के बीमार होने के बाद 8 शेरों सहित सभी के सैंपल जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) बरेली भेज गए। इनमें से एक शेरनी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि ने सफारी में हड़कंप मच गया है। आइवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ. के.पी.सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि इटावा लायन सफारी से शेर-शेरनियों के सैंपल आए थे। इनमें से एक सैंपल पाजिटिव आया है. वहीं, एक संदिग्ध है। बाकी निगेटिव हैं।
Facebook Comments