पैसों के लेन-देन को लेकर बेटे ने की पिता की हत्या

प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में 9 मई की सुबह सड़क किनारे एक शव पड़ा मिला था।शव की पहचान रामसूरत वर्मा उर्फ धनगू वर्मा के रूप में हुई थी।इस संबंध में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रामसूरत ने कुछ दिनों पहले अपनी एक जमीन बेची थी और उसका बेटा शिरोमणि वर्मा उससे जमीन बेचने के बदले मिले पैसे मांग रहा था। लेकिन, जब रामसूरत ने पैसे अपने बेटे को नहीं दिए तो उसके बेटे ने गुस्से में अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook Comments