यौन शोषण और पत्रकार की हत्या मामले में सुनारियां जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे बाबा राम रहीम को कोरोना की आशंका के चलते भारी सुरक्षा के बीच रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है राम रहीम को पीजीआई में लाने से पहले सुनारियां जेल से लेकर पीजीआई तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था अब उनका पीजीआई के स्पेशल वॉर्ड में इलाज जारी है

राम-रहीम को कराया गया पीजीआई में भर्ती

जेल अधिकारियों ने इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है बताया जा रहा है कि पीजीआई में बाबा की कोरोना की जांच भी की गई है, हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं आई है राम रहीम पहले से ही शुगर व बीपी के मरीज हैं और वे लगातार दवाइयां भी ले रहे हैं. ऐसे में जब उनकी तरफ से घबराहट की शिकायत की गई तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें पीजीआई में भर्ती करवाने का फैसला लिया. बुधवार देर शाम तक राम रहीम के स्वास्थ्य की जांच चल रही थी और डाक्टरों की विशेष टीम को उनके इलाज का जिम्मा सौंपा गया

Facebook Comments