युवक के एक युवती को शादी का झांसा दे कर तीस साल तक करता रहा दुष्कर्म युवती का करवाया गर्भपात
रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972
प्रतापगढ़। जनपद के कुंडा क्षेत्र की एक गांव की एक लड़की ने पुलिस को तहरीर दे कर आरोप लगाया है कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कुंडा क्षेत्र का एक युवक शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।और कई बार घूमने भी ले कर गया था 3 साल तक हमेशा मिलता रहता था मुलाकात के दौरान जब वह गर्भवती हो गई जिसके बाद तो युवक ने उसकी मर्जी के खिलाफ ही लड़की का उसका गर्भपात भी करा दिया था। और कहा था की हम दोनो शादी करेगे तब बच्चा पैदा करेगे और भी बड़ी बडी बारे कर के लकड़ी को उस समय मना लिया था।उसके बाद जब कुछ दिनो के बाद लड़की उससे शादी के लिए कहाने लगी तो युवक ने बहाना बना कर इधर उधर की बाते करने लगा ऐसे कई दिन चला उसके बाद लड़की ने शादी को कहा तो युवक ने साफ़ मना कर दिया।
इंस्पेक्टर उदयबीर सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। जॉच के बाद ही कुछ कहना चाहेंगे जो भी होगा जांच के सामने आ जाएगा जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जायेगी