Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

युवती घर से नगदी जेवरात कपड़े समेत कर हुई फरार पिता ने पुलिस को दी तहरीर

रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972

प्रतापगढ़। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के आस-पास क्षेत्र की लड़की पांच दिन पहले घर से नकदी, जेवरात और कपड़े लेकर लापता हो गई थी।जिसके बाद परेशान परिजन युवती की खोजबीन शुरू कर दी थी। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद जब युवती नहीं मिली तो पुलिस को तहरीर दिए।

जनपद के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सोनाही गांव के निवासी दिनेश सोनी ने पुलिस को दीये शिकायत पत्र में बताया है कि उसकी लड़की पिंकी सोनी जो 19 वर्ष की है। रविवार की शाम तीन बजे घर से नगदी और जेवरात समेत कर पता नही कहा और किसके साथ गायब हो गयी है। उसकी आस पास रिस्तेदारी दोस्त के घर सभी जगहों पर खोजबीन की लेकिन कही पता नही चल रहा है। अब पुलिस से गुरुवार को पिता ने तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस जॉच पड़ताल में जुटी है।

Facebook Comments