यूपी में 24 मई के बाद कैसा रहेगा लॉकडाउन,आइये जाने

लखनऊ।उत्‍तर प्रदेश में लॉकडाउन 24 मई तक रहेगा, जिसमें आवश्‍यक सेवाओं के अलावा सबकुछ बंद कर दिया गया है।लाॅकडाउन लागू होने की वजह से प्रदेश में कोरोना की चेन टूटी है।आंकड़ों में मरीजों की संख्‍या काफी हद तक घटती हुई दिख रही है।ऐसे में 24 मई के बाद लाॅकडाउन में बहुत बदलाव की उम्‍मीदे दिखायी दे रही है। कारोबारी की निगाहें बदली हुए हालतों पर लगी है ताकि उनको ये जानकारी मिल सके कि क्‍या वे 25 मई के बाद अपने कारोबार का फिर से शुरूआत कर सकेंगे या नहीं।

घट रही है प्रदेश में मरीजों की संख्‍या

प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्‍या में गिरावट आ रही है।पहले कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्‍या उत्‍तर प्रदेश में रोजाना रोजाना 25 हजार के लगभग थी।अब कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या काफी कम हुई है।राजधानी लखनऊ में लंबे समय के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या पांच सौ कम हुई है। ये संख्‍या बुधवार को 493 है।अब ऐसे में 24 मई के बाद लॉकडाउन के हालात बदलने की उम्मीद है।

रहेगी रात की बंदी और वीकेंड लॉकडाउन

सूत्रों का कहना है कि 25 मई से लॉकडाउन में बड़ी राहत दी जा सकती है। प्रदेश के जिलों में सरकार द्वारा छूट दी जा सकती है, जिसमें अधिकतर प्रतिष्‍ठान खुल सकेंगे।शैक्षणिक संस्‍थान और कुछ अन्‍य प्रतिष्‍ठानों को छोड़ कर अधिकतर बंदी को खत्‍म किया जा सकता है।सरकार इस बारे में विचार विमर्श कर रही है।शाम को सात बजे के बाद कुछ भी नहीं खुलेगा और शनिवार और रविवार सैनिटाइजेशन को लेकर अभी बंदी बरकरार रहेगी।जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Facebook Comments