यूपी कॉलेज परीक्षा 2021 उत्तर प्रदेश में 30 लाख यूजी-पीजी छात्र होंगे प्रमोट

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश, यूपी कॉलेज परीक्षा 2021 रद्द होने की संभावना है।राज्य सरकार ने लगभग 30 लाख यूजी और पीजी छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है। अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रथम वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा के पदोन्नत किया जाएगा।यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

3 कुलपतियों की समिति ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने के लिए रोडमैप तैयार किया है।इस समिति में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रोफेसर कृष्णपाल सिंह शामिल थे।

Facebook Comments