बाबा रामदेव पर एक हजार करोड़ का दावा ठोकेगी आईएमए, नोटिस भेजा
देहरादून । बाबा रामदेव के बयान के बाद शुरू हुआ आयुर्वेद बनाम एलोपैथी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाबा रामदेव ने सोमवार को एलोपैथी को लेकर जो 25 सवाल जारी किए थे, जिस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तराखंड ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. आईएमए ने कहा है कि बाबा पहले अपनी योग्यता बताएं फिर हम सवालों के जवाब देंगे
एसोसिएशन ने कहा कि बाबा रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वे अपनी योग्यता तो बताएं उन्होंने कहा कि अगर बाबा 15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगेंगे, तो उनके खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया जाएगा
नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए ऐलोपैथी डॉक्टरों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है ऐसे में उनके खिलाफ मानहानि के दावे के साथ साथ एफआईआर भी कराई जाएगी