वसीम रिजवी ने बनाया नया कुरान, पीएम मोदी को मॉडल भेज कर डाली यह मांग
लखनऊ: विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दरअसल, वसीम रिजवी ने नये कुरान बनाने का दावा किया है. उन्होंने इसका मॉडल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है. उन्होंने पीएम से मांग की है कि देश के सभी मदरसों और मुस्लिम समाज में अब इसको पढ़ाया जाए.
देश की सर्वोच्च अदालत से अपनी याचिका खारिज और 50 हजार रुपये जुर्माना लगने के बाद वसीम रिजवी ने मुसलमानों की पवित्र किताब को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. कुरान से 26 आयते हटाने की मांग रद्द होने के बाद रिजवी ने खुद ही नया कुरान बना देने का दावा किया है. रिजवी ने कहा कि पीएम मोदी को उन्होंने एक पत्र भेजकर मांग की है कि अब इस कुरान को वह पढ़वाएं. यही सही कुरान है. रिजवी ने कहा कि मेरे द्वारा सही किया हुआ कुरान ही असल में सही कुरान है. बहुत जल्द इसे वह मार्केट में भी उपलब्ध कराएंगे.







