यूपी के विभाजन की खबरें अफवाह, सरकार की ऐसी कोई मंशा नहींः पंचायती राज मंत्री….
मुरादाबाद। प्रदेश की भाजपा सरकार में फेरबदल को लेकर आजकल बैठकों का दौर जारी है।साथ ही सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश का विभाजन कर पूर्वांचल और पश्चिमांचल बनाने की चर्चा जोरों पर हैं। वहीं, पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश को दो भागों में बांटने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं हैं।
पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी रविवार को मुरादाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के विभाजन की कोई भी कार्य योजना संज्ञान में नहीं है। इस तरीके का कोई भी विचार सरकार में विचाराधीन नहीं हैं। मीडिया और सोशल मीडिया में इस तरह की अफवाह फैलती रहती हैं, इसमें सच्चाईं नहीं है। यूपी विभाजन को लेकर कोई भी चर्चा उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर नहीं है।





