उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ने आज गृह जनपद प्रतापगढ़ में व अपने निर्वाचन क्षेत्र पट्टी के चारो प्रमुखो को अपनी मौजूदगी में दिलवाई शपथ

मंगरौरा,बाबा बेलखरनाथ धाम,पट्टी,आसपुर देवसरा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती सिंह”

https://youtu.be/A3A9z6I98l4 मौजूद क्षेत्र सदस्यों प्रधानो व जनता को सम्बोधित करते हुए मंत्री मोती सिंह

बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख शुशील कुमार सिंह के शपथ ग्रहण के बाद अपने सम्बोधन में मंत्री मोती सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुनने पर किया धन्यवाद

अपने 14 मिनट के भाषण में मंत्री मोती सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख ,खण्ड विकास अधिकारी ,सहायक विकास अधिकारी व समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को कई ज़रूरी निर्देश दिये

कैबिनेट वमंत्री मोती सिंह ने बाबा बेलखरनाथ धाम की जनता का हर बात की इसबार फिर किया धन्यवाद की बेलखरनाथ धाम की जनता ने ही बना दिया विधायक-मोती सिंह

कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र वासियो को बकरीद की भी मुबारक बाद दी सबको आपसी भाई चारा प्यार मोहब्बत के साथ बकरीद मनाने को कहा…

प्रतापगढ़ जनपद की कुल 17 ब्लाकों में विधानसभा पट्टी में आने वाली 4 ब्लाकों में चारो ब्लाकों पर कैबिनेट मंत्री व पट्टी विधायक राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती सिंह” का जलवा कायम चारो सीट पर मंत्री समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है

मंगरौरा से कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के बेटे राजीव प्रताप सिंह नन्दन सिंह ने निर्विरोध जीत दर्ज की है मंत्री मोती सिंह की पारिवारिक सीट रही है मंगरौरा मंत्री मोती सिंह भी 1983 में अपनी राजनीति की शुरुआत इसी ब्लॉक के प्रमुख पद से कि थे आज मंत्री मोती सिंह के बेटे उसी परम्परा को आगे बढाते हुए मंगरौरा ब्लॉक प्रमुख के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की है

क्षेत्र पंचायत पट्टी से मंत्री मोती सिंह के भतीजे राकेश प्रताप सिंह पप्पू सिंह ने जीत दर्ज की पट्टी ब्लॉक भी दशकों से मंत्री मोती सिंह की पारिवारिक सीट रही है इस बार भी मंत्री मोती सिंह के भतीज़े राकेश सिंह ने निर्विरोध जीत दर्ज की है

बाबा बेलखरनाथ धाम जो कि तीन विधानसभा (पट्टी,सदर,रानीगंज) की क्षेत्र पंचायतो को शामिल करके बनती है पट्टी विधानसभा में सबसे बड़ा हिस्सा आता है इस सीट पर भी मंत्री मोती सिंह के बेहद करीबी समाजसेवी शुशील सिंह ने निर्विरोध जीत दर्ज की है इससे पूर्व ये सीट अनुसूचित महिला,पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हो चुकी है जिसमे मंत्री मोती सिंह समर्थित उम्मीदवार ने ही ब्लॉक के प्रमुख रहे हैं 2003 में बनी बेलखरनाथ ब्लॉक पर पहली बार भाजपा के कृष्कान्त मिश्रा ने सपा के पूर्व मंत्री प्रो शिवाकांत ओझा के समर्थन से जीत दर्ज की थी उसके बाद 2010 से ही मंत्री मोती सिंह का जलवा कायम है 2016 के पंचायत चुनाव में सत्ता में काबिज समाजवादी पार्टी की कैलाशी देवी ने जीत दर्ज की थी पर 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद ही समाजसेवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह व 2010-16 तक प्रमुख रहे कमला कांत यादव के नेतृत्व में अविश्वास लाया गया जिसके बाद उन्ही के समर्थित उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

शुशील कुमार सिंह बेलखरनाथ की ग्राम पंचायत रामकोला के निवासी हैं मुम्बई में बड़े कारोबारी है बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति है शुशील सिंह इनके पिताजी इसबार ग्राम पंचायत रामकोला के ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए थे पर इसी बीच उनका स्वास्थ खराब हुआ और उनकी मृत्यु हो गयी ….जब से क्षेत्र के लोगों ने ये जाना था कि इसबार बेलखरनाथ प्रमुखी अनारक्षित है और सम्भवतः सुशील सिंह प्रमुखी लड़ेंगे तब से लोगो का उत्साह बढ़ गया था और यही वजह रही कि शुशील कुमार सिंह ग्राम पंचायत गोई से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए

क्षेत्र पंचायत आसपुर देवसरा में भी कमलाकांत यादव जो 2010-15 तक बेलखरनाथ ब्लॉक के प्रमुख रहे हैं उन्होंने आसपुर देवसरा से जीत दर्ज की है

आपके खबर लिखी है हमारे सम्पादक ने

Facebook Comments