दिल्ली के जंतर मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी के मामले में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ज़बरदस्त नाराज़गी जाहिर करते हुए पूछा कि ऐसी भीड़ और ऐसे नारे पर देश का मुसलमान अपने आपको कैसे सुरक्षित महसूस कर सकता है ? असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लगातार कई ट्वीट्स कर लगाए गए आपत्तिजनक नारों पर अपनी राय जाहिर की जो सोशल मीडिया के वायरल हो रहा है ।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा पिछले जुम्मे को द्वारका में हज हाउस के विरोध में एक ‘महापंचायत’ बुलाई गई। हस्ब-ए-रिवायत, इस पंचायत में भी मुसलमानों के खिलाफ़ पुर-तशद्दुद् नारे लगाए गए। जंतर मंतर मोदी के महल से महज़ 20 मिनट की दूरी पर है, कल वहाँ “जब मुल्ले काटे जाएंगे…” जैसे घटिया नारे लगाए गए।
Facebook Comments