नौशाद खान की रिपोर्ट
कंधई/प्रतापगढ़
कल दिनांक 14-08-2021 को रात्रि लगभग 9 बजे दो शराबियों ने साथ में जमकर पी शराब।
जब शराब ने कमाल दिखाना शुरू किया तो दोनों शराबियों में शुरू हुआ द्वंद युद्ध।इस युद्ध में कमलेश वर्मा पुत्र नन्हे ने राम आसरे गौतम पुत्र स्वर्गीय सुखदेव गौतम निवासी ग्राम खूसा का पुरवा (कंधई मधुपुर)को जमकर मारा पीटा।इसके बाद कमलेश वहां से भाग निकला।फिर कुछ ही क्षणों बाद नशे में धुत्त कमलेश राम आसरे के पास फिर पहुंचा और इस बार उसके ऊपर डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया।इस हमले में राम आसरे के सिर में दो जगहों पर गम्भीर चोटें आईं हैं और डाढ़ी के नीचे दोनों तरफ धारदार हथियार से हमला किया जिसमें गम्भीर घाव बन गए हैं।इसके बाद कमलेश वर्मा ने हरखाइतपुर गांव(कंधई मधुपुर) निवासी विनय कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय भोलानाथ वर्मा के दरवाजे पर मरणासन्न अवस्था में फ़ेंककर चला गया।रात करीब 12 बजे के आसपास विनय कराहने की आवाज़ सुनकर कमरे से बाहर निकला तो राम आसरे को पहचान लिया।इसके बाद परिजनों को सूचित किया।घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रात करीब 2 बजे घायल को लेकर घर आये।सुबह होने पर परिजन कंधई थाने पहुंचकर आरोपी कमलेश वर्मा के नाम नामजद तहरीर दी और घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम लेकर इलाज़ के लिये गये।घटना के संदर्भ में जब कंधई एसओ नीरज वालिया से बात हुई तो कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद प्राथिमिकी दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
प्रतापगढ़ से क्राइम रिपोर्टर नौशाद खान की रिपोर्ट